उरई। अन्ना मवेशियों से परेशान किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आवारा मवेशी अब उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसानों को खेती करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ब्लाक डकोर के अटरिया गांव के एक दर्जन से अधिक किसानों ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को छोड़ देते हैं, जिससे जानवर उनकी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ में ही गांव में पैदल चलने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्राम प्रधान व सचिव को भी इसकी जानकारी है। लेकिन फिर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में भी की है। उन्होंने मांग की है कि अपने जानवरों को छोड़ने वालों के खिलाफ दंडात्मक करवाई की जाए। साथ ही मवेशियों को गोशाला में बंद कर दिया जाए। इस दौरान लोकेंद्र सिंह, बृजपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण, रिंकू चौहान, राम मिलन, सतपाल सिंह, नीरज सिंह, देव सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
बार बार फुंक रहा ट्रांसफार्मर, एडीएम से शिकायत
उरई। राहिया गांव के ग्रामीणों ने एडीएम नमामि गंगे को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में एक मोहल्ले में रखें 16 केवीके ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड पड़ने से उसकी डीपी बार बार खराब हो जाती है। जिससे गांव के लोगों को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, जिससे उन्हें पर्याप्त बिजली मिल सके। इस दौरान लल्लू राम, करीम अहमद, प्रताप, विश्वास, महिपाल, चतुर सिंह, राम बहादुर, देवी सिंह आदि मौजूद रहे। (संवाद)