माधौगढ़। अन्ना मवेशी से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद राहगीरों ने सीएसची पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के भीमनगर गांव निवासी कप्तान दोहरे (27) सहाव स्थित देसी शराब के ठेके का सेल्समैन था। शुक्रवार की रात करीब दस बजे ठेका बंद कर बाइक से गांव लौट रहा था। कुरसेड़ा गांव के पास सड़क पर घूम रहे अन्ना मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई। इससे वह उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी माधौगढ़ पहुंचाया। डॉ. ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से ठेके पर काम करता था। प्रतिदिन गांव से सहाव आता-जाता था। घर का अकेला पुत्र था।

रामसिंह के घर का बुझ गया चिराग

कप्तान दोहरे की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो मां जलदेवी, पत्नी सोनाली व पिता रामसिंह को लगी तो वह दहाड़े मारकर रोने लगीं। पिता के आंख से आंसू बह रहे थे। वह पत्नी व बहू की तरफ देखकर एक ही बात कर रहे थे कि अब हम सबका क्या होगा। किसके सहारे जिंदगी कटेगी। आसपास खड़े लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने बताया कि कप्तान को इतनी दूर नौकरी करने व देर रात घर आने के लिए मना किया था। रात में चलने में खतरा बना रहता है। कप्तान ने कहा था कि दीपावली से माधौगढ़ में ही सेल्समैन का काम मिल जाएगा। दीपावली आने के पहले ही पुत्र काल के गाल में समा गया। अकेली संतान होने से घर का चिराग बुझ गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें