कोंच। जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर नदीगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें सभी समुदायों के लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों ने पर्वों के दौरान आने वाली समस्याओं की ओर प्रशासन व पुलिस का ध्यान खींचा। थाना प्रभारी ने कहा कि नगर व क्षेत्र में कहीं कोई भी समस्या हो तो पुलिस प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं, प्रमुख जगहों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इस दौरान एसएसआई प्रमोद कुमार यादव, एसआई शीलवंत सिंह, गोकुल सिंह, शिवशंकर, शिवराज, दीवान उदय यादव, विनोद, हेमंत यादव, दशरथ रत्नाकर, विनायक शुक्ला, पवन झा, फरीद कादरी, कल्लू खान, शाकिर खान, मोहम्मद रफीक, मुंशी लाल प्रधान, नंदलाल चौरसिया आदि मौजूद रहे।
कालपी संवाद के अनुसार, जन्माष्टमी व चहल्लुम पर्व को एसडीएम केके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीएम ने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर त्योहार मनाए। बैठक में सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी, प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, सुनील राजपूत, धर्मेंंद्र कुमार सिंह, दीपक शर्मा, रविंद्र पुरवार, सुनील पटवा, राकेश पुरवार, दिनेश श्रीवास, नीलाभ शुक्ला, एजाज चिश्ती आदि मौजूद रहे।