संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Mon, 07 Aug 2023 01:01 AM IST

कालपी। पिछले कई दिनों से मची उथल-पुथल के बाद सीएचसी कालपी का चार्ज एसीएमओ को सौंपा गया है। अब एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण वित्तीय अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।

बता दें कि सात जुलाई को जांच के दौरान एक युवा मरीज की मौत के मामले में तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉ.उदय कुमार और एक निजी पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 9 जुलाई को डॉ. उदय कुमार को चिकित्सा अधीक्षक के पद से हटाकर पीएचसी चुर्खी भेज दिया गया था। तबसे चिकित्सा अधीक्षक का पद रिक्त चल रहा था। इसी दौरान पिछले सप्ताह सीएमओ डॉ.एनडी शर्मा ने नदीगांव के गोवर्धनपुरा स्वास्थ्य उप केंद्र प्रभारी डॉ. अनिल कुमार को सीएचसी का चिकित्साधीक्षक बनाया गया था। लेकिन डॉ. अनिल कुमार ने ज्वाइन नहीं किया। इधर, अधीक्षक के पद पर स्थायी नियुक्ति न होने की वजह से प्रशासनिक तथा वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस पर सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण को अपने पद के अलावा सीएचसी कालपी के वित्तीय अधिकार संभालने के लिए अधिकृत कर दिया है। चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल सचान ने बताया कि सीएमओ का आदेश आ चुका है। एसीएमओ अब वित्तीय अधिकार संभालेंगे, इससे व्यवस्था में सुधार होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *