संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 11 Aug 2023 12:32 AM IST
जालौन। गांव के अराजकतत्वों ने ताला तोड़कर गोशाला में बंद पशुओं को बाहर निकाल दिया। किसानों ने जब गांव व खेत में गोवंश के झुंड को देखा तो प्रधान व यूपी 112 को सूचना दी। सुबह बड़ी मशक्कत के बाद प्रधान ने पशुओं को गोशाला में पहुंचाया। प्रधान ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लहचूरा प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि उनके गांव में अस्थायी गोशाला संचालित है। गोशाला में वर्तमान में लगभग 50 पशु हैं। जिनके चारे पानी का इंतजाम गोशाला में ही है। रात करीब एक बजे अचानक पशुओं का झुंड गांव व खेतों में आ गया। जब खेत पर मौजूद किसानों ने गांव व खेत में पशुओं का झुंड देखा तो इसकी जानकारी प्रधान को दी। जिसके बाद प्रधान गोशाला पहुंचे तो गोशाला का ताला टूटा पड़ा था और गोवंश गोशाला में नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना यूपी 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। प्रधान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही दो लोगों ने गोशाला के गेट का ताला तोड़कर पशुओं को गोशाला से निकाल दिया। गोशाला से निकले पशुओं ने आनंद कुमार के खेत में नुकसान भी किया है। प्रधान ने अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।