संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 20 Sep 2023 12:12 AM IST

कोंच। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने चतुर्थ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन करते हुए फेस्टिवल की सराहना की है। विमोचन का कार्य अपने आवास पर करते हुए मंत्री ने कहा कि कोंच जैसी छोटी जगह में फिल्म फेस्टिवल की सोच ही रोमांचित करने वाली है।

कोंच फिल्म फेस्टिवल का एक प्रतिनिधि मंडल फेस्टिवल के सहयोगी अब्दुल अली के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मंत्री से मिला और फेस्टिवल के बारे में अवगत कराया, जिस पर मंत्री ने कोंच फिल्म फेस्टिवल की प्रशंसा भी की है। उन्होंने बताया कि 22 से 24 सितंबर तक चलने वाले फेस्टिवल को दो चरणों में विभाजित कर दिया गया। जिसमें इन तीन दिवस 22 से 24 सितंबर में विद्यालयों में नशा मुक्ति शपथ एवं प्रतियोगिताओं सहित अन्य आयोजन होंगे जबकि मंचीय कार्यक्रम अक्टूबर में होंगे जिसकी तिथि का निर्धारण शीघ्र होगा। प्रोटोकॉल अतिथियों के आदि के कार्यक्रम को लेकर फेस्टिवल को दो भागों में विभाजित किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *