उरई। अवैध अतिक्रमण को लेकर गुरूवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। कई दिनों से प्रशासन अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। सड़क किनारे अवैध रुप से निवास कर रहे लोहापीटा समुदाय के लोगों को हटवाकर उनको कांशीराम कॉलोनी पहुंचाया गया।

सरकार के मंशानुसार नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर अतिक्रमण के फैले मकड़जाल एवं सड़क के किनारे अवैध कब्जों को हटवाया। जिससे राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही थी। जिसको देखते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर चुर्खी रोड पर कलक्ट्रेट चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहे तक सड़क किनारे जमा अतिक्रमण को हटवाया।

सड़क किनारे छोर लोहार अवैध रुप से अतिक्रमण किए हुए थे। सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करवाते हुए उन्हें कांशीराम कॉलानी के आवास में पहुंचाया गया। लोहापीटा समुदाय को हटाने को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करने पड़ी। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में सड़क मार्गो को अवरुद्ध होने नहीं दिया जाएगा। सड़क मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर को जल्द ही अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में आक्रमणकारी स्वत: ही अतिक्रमण हटा लें, अतिक्रमण न हटाने पर अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *