संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। नौतपा की गर्मी के बीच हुई बारिश का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। तेज आंधी के साथ आई बारिश ने लोगों के टीन टप्पर उड़ा दिए। देर शाम तक बादलों ने जमीन को तरबतर कर दिया। इसी के साथ लोगों ने भी अपनी-अपनी छतों सड़कों पर पानी में भीग कर मजे लिए।

रविवार की शाम तेज आंधी और बिजली कड़कने के साथ बादल खूब बरसे। जिससे जमीन तो गीली हुई साथ में नालियां भी भर के चलने लगी। नौतपा के बीज हुई बारिश ने राहत दी। बारिश का युवाओं ने भीगकर लुफ्त उठाया। शहर में की सड़कों पर पानी ही पानी दिखा। कई दिनों से भीषण गर्मी और बिजली की अघोषित कटौती लोगों की रूला रही थी। नौतपा के चलते गर्मी भी अपना तापमान बढ़ा रही थी। इसी बीच रविवार की शाम करीब बीस मिनट बारिश हुई। तेज आंधी ने लोगों के पहले टीन टप्पर उड़ा दिए इसके बाद जमकर बारिश हुई देर रात तक ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश से नाले नाली उफान पर आ गए। जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बिजली की कटौती भी की गई।

आंधी बारिश से कई जगह टूटे पेड़, पानी भरा

कालपी। रविवार की शाम हुई बारिश से नगर की सड़कों पर पानी भर गया। जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही आंधी से बिजली के तार उखड़ गए। देर रात तक बिजली व्यवस्था बाधित रही। बिजली अभियंता रमाकांत वर्मा ने बताया कि बिजली कर्मचारियों को बिजली के तारों को सही कराने को लगाया गया। वहीं आटा में बारिश से गर्मी से तो लोगों राहत मिली,लेकिन बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई, दोपहर दो बजे तेज हवा चलने से आटा में बिजली का खंभा टूट कर गिर गया। जिससे आटा कस्बे को बिजली सप्लाई ठप हो गई। वहीं पर तेज हवा से पिपरायां में घरेलू लाइन का खंभा टूट गया जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शाम छह बजे तक लाइनमैनों द्वारा पेट्रोलिंग करने बाद भी टूटे हुए खंभों नही ठीक किया गया। कोटरा में भी शाम चार बजे से बेमौसम बरसात तेज हवाओं के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई ।है वही कोटरा एक मार्ग पर कई पेड़ तेज हवाओं के चलते धराशायी हो गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *