उरई। शनिवार की सुबह आई आंधी से रेलवे का एक प्रवेश द्वार गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरा प्रवेशद्वार दरक गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई ट्रेन नहीं थी। इसकी वजह से सवारियों की आवाजाही कम थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रवेश द्वार गिरने के बाद मौके पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त दूसरा प्रवेश द्वार भी ढहा दिया। आईओडब्लू विवेक दुबे का कहना है कि अब नए सिरे से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इसमें मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
आंधी और बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए शनिवार को कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवाओं से नगर में कई जगह तार टूट गए थे, जिनको सही करने के लिए कर्मचारियों ने देर रात तक काम किया।
तेज हवा तथा बारिश के कारण बिजली व्यवस्था में व्यवधान हो गया। सप्लाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों को भारी कवायद करनी पड़ी। शुक्रवार और शनिवार को आंधी के कारण इनकमिंग मशीन खराब हो जाने के कारण दिन में विद्युत आपूर्ति टाउन बंद रही। मोहल्ला रामगंज स्थित रॉयल गार्डन के पास स्थापित 400 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर की पैकिंग जल गई। देखते देखते ट्रांसफार्मर में धू-धू कर आग जलने लगी।
सूचना पाकर एसडीओ आदर्श राज के निर्देश पर विभागीय कर्मचारी ने सप्लाई बंद करके ट्रांसफार्मर को आग से बचा लिया। काफी देर के बाद सप्लाई शुरू हो सकीं। इसी के साथ कई मोहल्लों ओर ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली के तार टूटने से बिजली व्यवस्था बाधित रही। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक लाइनों को ठीक नहीं किया जा सका।