उरई। कालपी रोड स्थित बिजली उपकेंद्र के फीडर में लगी आउट गोइंग मशीन फुंकने से राजेंद्र नगर मोहल्ले की बत्ती गुल गई। जिससे 10 हजार की आबादी को 14 घंटे भीषण गर्मी से जूझना पड़ा। सुबह पानी के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। खराबी दूर होने के बाद दोपहर 12 बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
आउट गोइंग मशीन फुंकने से राजेंद्र नगर मोहल्ला की बत्ती रात नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक गुल रही। रात को बिजली न आने से लोग छतों पर व घर के बाहर रात काटते हुए दिखे। सुबह 11 बजे तक मशीन को सुधारा गया। उसके बाद बिजली शुरू की जा सकी। मोहल्ले के विनोद, राहुल, डॉक्टर राजेश, अनुराग, ललित ने बताया कि आज मशीन फुंकने से बिजली नहीं आई। रोज फाल्ट को लेकर कटौती की जाती है। 24 घंटे में मात्र 15 से 16 घंटे ही बिजली मिल रही है। इसके साथ ही शहर के तिलक नगर, मैकेनिक नगर, बधौरा, नया पटेलनगर, उमरार खेरा में बिजली की कटौती की गई। रात को चार से पांच घंटे की कटौती की गई। जिसके चलते लोग परेशान हुए।
रविवार की रात आउटगोइंग मशीन फुंक गई थी। सुबह बिजली को सही करवा कर सुबह चालू करवा दी गई।
ऋषभ राजपूत, एसडीओ, बिजली विभाग
रात को नहीं आती बिजली
शहर के अंदर सबसे ज्यादा बिजली कटौती कांशीराम कॉलोनी की जा रही है रात को बिजली के नाम पर सिर्फ तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। अगर लोगों की माने तो 24 घंटे में मात्र आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल पाती है। उसमें भी कभी कभी पांच से छह घंटे बिजली मिल पाती है। रात के समय नौ बजे के बाद बिजली चली जाएगी तो सुबह चार बजे मिल पाती है ।