संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 06 May 2023 12:01 AM IST
फोटो संख्या-22- आकृति
संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। आकृति प्रजापति ने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार के साथ जनपद का नाम रोशन किया है। बेटी की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं मिल रही है।
गोराभूपका निवासी श्रीराम प्रजापति प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। बेटी आकृति ग्वालियर में रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घोषित नतीजों में जेईई मेंस की परीक्षा में उसने 99.44 अंक पाकर सफलता प्राप्त की है। आकृति ग्वालियर में बालिकाओं में टॉपर हैं।
आकृति ने बताया कि ग्वालियर में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रह थीं। साथ ही कोचिंग भी ज्वाइन कर रखी थी। परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ा। बेटी की इस उपलब्धि पर श्रीराम प्रजापति का परिवार बेटी पर गर्व कर रहा है।