एट। गैस सिलिंडर से गैस रिसाव होने से आग लग गई। आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किया, लेकिन तब तक गृहस्वामी का लाखों रुपये का सामान जल गया।
थाना क्षेत्र के ईंगुई कला निवासी करन सिंह के घर पर शनिवार दोपहर को महिलाएं गैस सिलिंडर पर खाना बना रही थी, तभी गैस रिसाव के कारण सिलिंडर ने आग पकड़ ली, जिसे देखकर काम कर रही महिलाएं घबरा गई और शोर मचाते हुए बाहर निकली, घर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग की लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया, जिससे कच्चा मकान जल गया। इतना ही नहीं घर में रखा गृहस्थी का लाखों रुपये का सामान भी जल गया। करन सिंह ने बताया कि उसका लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है।
वहीं एट थाना क्षेत्र के ईंगुईकला निवासी खादिम अली पड़ोस में रहने वाले अलाउद्दीन के मकान के पीछे पड़े कचरे की चिंगारी से आग लग लग गई, जिससे दोनों मकानों की लाखों रुपये की गृहस्थी का सामान जल गई। आग की सूचना लगते ही गांव में खलबली मच गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो गांव में बड़ा हादसा हो सकता था।