जालौन। इंटरलॉकिंग का कार्य स्टीमेट के अनुसार न करने से सभासद और ठेकेदार में विवाद हो गया। सभासद ने सपाइयों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नगर के वार्ड नंबर नौ मोहल्ला खटीकान व तोपखाना आंशिक की सभासद रीना देवी बुधवार को सपा नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, अनिल यादव, पीर अली, साबिर शाह, शाकिर शाह, जलील खां, इमरान, नफीस खान, जाकिर, खालिद शाह, अयूब शाह, नसीर अली के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने एसडीएम सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
बताया कि उनके वार्ड में यासीन शाह के मकान से लेकर नाला और लल्लन के यहां से शराफत के मकान तक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य का बाकायदा स्टीमेट भी बना है, लेकिन ठेकेदार स्टीमेट में दर्शाए गए मानक के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है। कहीं डस्ट का अधिक प्रयोग हो रहा है तो कहीं इंटरलॉकिंग की क्वालिटी की सही नहीं है।
मानक के अनुसार कार्य न होता देख जब उन्होंने संबंधित ठेकेदार से इसकी शिकायत की और स्टीमेट के अनुसार की कार्य कराने के लिए कहा तो ठेकेदार झगड़े पर आमादा हो गया। महिला सभासद ने एसडीएम से निर्माण कार्य की जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने एवं स्टीमेट में दर्शाए गए मानक के अनुसार ही कार्य कराए जाने के निर्देश दिए जाने की मांग की है।