संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 03 Oct 2023 11:52 PM IST

कालपी। ई-क्रॉप सर्वे, आयुष्मान कार्ड एवं शासन की योजनाओं में हीलाहवाली में तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।

महेवा ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव द्वारका प्रसाद गुप्ता, सतीश पटेल एवं दिलीप पटेल को खंड विकास अधिकारी महेवा विपिन कुमार ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी। बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि सचिवों ने शासन की योजनाएं जैसे क्रॉप सर्वे आयुष्मान कार्ड एवं गोवंशों की व्यवस्था के साथ ही तमाम योजनाओं में लापरवाही और आदेश को नहीं मान रहे थे। जब बार-बार शिकायत आई तो तीनों को प्रतिकूल प्रविष्टि सौंपी दी गई। इसके साथ ही इन कर्मचारियों में अगर सुधर नहीं होता है, तो आगे चलकर इनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। इनके कार्यप्रणाली की रिपोर्ट को जिला एवं शासन स्तर पर भेजा जाएगा। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि अपने काम में लापरवाही बिल्कुल न बरतें। जो लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *