संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:39 AM IST
कोंच। उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को अपने अपने गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंक कराना होगा। इसके अलावा लाभार्थियों को बैंक एनपीसीआई करानी भी जरूरी है। इसी संदर्भ में आपूर्ति निरीक्षक ने गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं।
आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी ने गुरुवार को आपूर्ति कार्यालय में गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोंच तहसील में कुल छह गैस एजेंसियां संचालित हैं। जिसमें 7,370 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं। इनके आधार नंबर बैंक एनपीसीआई सीडिंग से लिंक नहीं हैं। इसके लिए लाभार्थी संबंधित गैस एजेंसी के माध्यम से अपने कागजात जमा कर बैंक एनपीसीआई सीडिंग करा लें ताकि सरकार उनके खातों में सब्सिडी समय से भेज सके। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कंज्यूमर बैंक कंसल्टेंट फार्म बैंकों या गैस एजेंसी पर जमा करें। फार्म में बैंक पासबुक की छायाप्रति, उज्ज्वला कनेक्शन की छायाप्रति व आधारकार्ड की छायाप्रति संलग्न करें। यह सीडिंग कार्य 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है। इस दौरान बोधराज वर्मा, रमेशचंद्र झा, ऋषि कुमार, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।