मुहम्मदाबाद। वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसमें जिले की ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा को उत्कृष्ट कार्य एवं अच्छी सुविधाओं के लिए प्रधान को प्रथम पुरस्कार के साथ 11 लाख का चेक एवं प्रमाणपत्र दिया गया है।

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए प्रदेश भर की 370 ग्राम पंचायतों के अच्छे प्रदर्शनों को लेकर चयन किया गया था। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सम्मान एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्लॉक डकोर की ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा के प्रधान ओमकार सिंह को प्रथम पुरस्कार दिया है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुठौंद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार को 9 लाख का चेक और प्रमाणपत्र दिया गया। तृतीय स्थान पर रामपुरा ब्लॉक के टीहर गांव को छह लाख व प्रमाणपत्र दिया गया। चतुर्थ स्थान पर माधौगढ़ ब्लॉक के कासिमपुर चार लाख एवं प्रमाणपत्र दिया गया है। पांचवे स्थान पर आए कुठौंद ब्लॉक के मदारीपुर गांव को दो लाख के चेक के साथ प्रमाणपत्र दिया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिले से डीपीआरओ अवधेश सिंह, डीपीएम राहुल पटेल भी सम्मिलित हुए थे।

राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रधानों के सम्मान समारोह में ब्लॉक डकोर की ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा गांव की सुसज्जित व्यवस्थाओं को दर्शाती एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी कार्यक्रम के दौरान दिखाई गई। मुख्यमंत्री समेत उपस्थित 370 ग्राम प्रधानों ने भी देखी। प्रदेश स्तरीय मंच पर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की अतिथियों ने खूब सराहना की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *