माधौगढ़। विकास खंड परिसर में प्रधान संघ की बैठक हुई। इसमें प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके बाद छह सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो प्रधान संघ धरना प्रदर्शन करेगा।
विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रधान शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके बाद छह सूत्री ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। इसमें कहा गया कि गांवों की गोशालाएं आपसी तालमेल से चलाई जाएं। आदेशात्मक कार्रवाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही गोशाला में भूसा व गोपालक का भुगतान प्रत्येक माह होना चाहिए। रोजगार सेवक प्रधानों से ब्लाॅक के नाम पर अधिक रुपये की मांग करते हैं।
ग्राम पंचायत की डिमांड और फीडिंग के कार्य ब्लाॅक स्तर पर हों। साथ ही ग्राम पंचायत की एनएमएमएस, जीओ टैग की व्यवस्था महिला मेटों से कराई जाए। डिमांड व फीडिंग पत्र बिना ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर के कोई एमआर जारी तथा फीडिंग नहीं होनी चाहिए। क्षेत्र पंचायत की तर्ज पर ग्राम पंचायत का कार्य कराया जाए। ब्लाॅक स्तर पर सभी फर्मों की जीएसटी भुगतान की जांच होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार, नाहर सिंह, मुकेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, समरथ पाल, रामकुमार मिश्रा भी शामिल रहे।