संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 07 Sep 2023 01:05 AM IST
कुठौंद (जालौन)। झांसी से डस्ट लादकर औरैया की ओर जा रहा ट्रक बुधवार की सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में पीछे से टकरा गया। ट्रक के केबिन में चालक व खलासी के फंस जाने से दोनों की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सहरका थाना क्षेत्र के अस्तारी गांव निवासी ट्रक चालक सौरभ कुमार (27) गांव के ही रिश्ते में चाचा लगने वाले खलासी देवेंद्र कुमार यादव (30) के साथ रहकर ट्रक चलाता था। बुधवार को वह झांसी से डस्ट लादकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए आगरा जा रहे थे। जैसे ही ट्रक थाना क्षेत्र के प्वाइंट नंबर 220 के पास पहुंचा तभी एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में घुस गया। जिससे दोनों केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि चालक सौरभ की अभी शादी नहीं हुई थी। वहीं खलासी देवेंद्र कुमार के तीन बच्चे हैं। वह ही घर में कमाने वाला था।