संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:45 AM IST
उरई। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बैठे गोवंशों को ट्रक रौंदते हुए निकल गए। जिससे चार गोवंशों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। हादसे से एक्सप्रेसवे पर खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर पालिका की जेसीबी से सभी गोवंशों के हटावाकर सड़क को पानी से धुलवाया।
शनिवार रात कैंथेरी गांव के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गोवंश झुंड के रूप में बैठे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे ट्रक गोवंशों को रौंदते हुए चले गए। इसमें चार गोवंश की मौैत हो गई और पांच गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के कारण सड़क पर खून ही खून फैल गया। किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद प्रशासन के आला अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया गया।
इसके बाद रात में ही उरई के अलावा एट व डकोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। नगर पालिका से जेसीबी मंगाई गईं और फिर गोवंशों के शव सड़क से हटवाए गए। सड़क की धुलाई कराई गई। इसके अलावा पास में ही गड्ढे खुदवाकर गोवंशों के शव को दफन कराया गया। नगर पालिका के कर्मचारी और कैथेरी के ग्राम प्रधान भी मौके पर मौजूद रहे। हादसे को लेकर फिलहाल किसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, न ही गायों को कुचलने वाले ट्रक की पहचान नहीं हो पाई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह का कहना है कि चार पांच गोवंश घायल की सूचना थी। इस पर उनका उपचार कर सरसौखी गोशाला भिजवाया गया।