एक माह में तीन बार फुंकी इनकमिंग मशीन, चार गांवों की बिजली गुल

फोटो-23- खराब इनकमिंग मशीन को ठीक करता कर्मचारी

एक माह में तीन बार फूंकी इनकमिंग मशीन, चार गांवों की बिजली गुल

– उमस भरी गर्मी बिलबिलाए लोग

संवाद न्यूज एजेंसी

आटा। अकोढ़ी मार्ग पर स्थित बिजली उपकेंद्र में लगी इनकमिंग मशीन एक माह में तीन बार धुआं दे चुकी है। हर बार मरम्मत करके काम चलाया जा रहा है। जबकि बिजली नहीं आने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खराब मशीन को बदला नहीं जा रहा है। देर रात इनकमिंग खराब होने से चार गांवों में अंधेरा छा गया।

बुधवार की सुबह तड़के दो बजे आटा के अकोढ़ी मार्ग पर स्थित बिजली उपकेंद्र में लगी इनकमिंग मशीन तेज धमाके के साथ खराब हो गई। मशीन में लगे कई उपकरण जल गए। मशीन के खराब होने से चार गांवों में अंधेरा छा गया। करीब 15 हजार की आबादी अंधेरे में चली गई। वहीं पर पिछले एक माह में तीन बार इनकमिंग मशीन खराब होने से उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आटा के प्रतीक तिवारी, वीरसिंह, मोनू, बलवंत, राघवेंद्र, कन्हैया, अमित पाल आदि का कहना है कि पिछले एक साल आटा बिजली उपकेंद्र में लगी मशीन खराब है। जैसे मशीन फुंकती है। हर बार जुगाड़ करके उसको ठीक कर दिया जाता है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा खराब मशीन को बदला नहीं जा रहा है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो धरना प्रदर्शन करेंगे।

इन चार गांव में रही बिजली गुल

आटा। बिजली उपकेंद्र से जुड़े आटा, पिपरायां, भभुआ,चमारी गांव के लिए एक ही इनकमिंग मशीन द्वारा बिजली की सप्लाई दी जाती है। लोड अधिक होने से मशीन हर 20 से 25 दिन में फुंक जाती है। अधिशासी अभियंता आरके यादव ने बताया कि जेई से बोलकर जल्द ही खराब मशीन को ठीक कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *