उरई। सर्वे और एमएसपी के मामले में गल्ला व्यापारियों की गुरुवार से चल रही हड़ताल शुक्रवार को एडीएम वित्त पूनम निगम के आश्वासन के बाद वापस हो गई। अब व्यापारी शनिवार से विधिवत कारोबार करेंगे।
बता दें कि एमएसपी की दर पर अनाज खरीदने, मंडी के अंदर बाहरी एजेंसियों द्वारा की जा रही खरीद और सर्वे के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न आदि मांगों को लेकर गल्ला व्यापारियों ने गुरुवार को हड़ताल कर दी थी। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर यदि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो यह हड़ताल बेमियादी कर दी जाएगी। इसके बाद शुक्रवार को बुंदेलखंड गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी, गल्ला व्यापार समिति के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी कलक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन देकर उन पर बिंदुवार चर्चा की।
एडीएम ने स्थानीय स्तर की समस्याओं के हफ्ते भर के भीतर निराकरण का भरोसा दिया। साथ ही अन्य समस्याओं को शासन स्तर से अवगत कराने की बात कही। एडीएम के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया। इस दौरान अनिल गुप्ता पम्मी सेठ, उदय टिमरों, विवेक गुप्ता, अरविंद पटैरिया, रवींद्र करमेर, विजय पाल, संतोष, आनंद, रामप्रकाश, राजेंद्र, जयराम राजपूत आदि मौजूद रहे।