फोटो – 22 कुसमरा गोशाला का निरीक्षण करती एनजीटी की टीम।
कदौरा, ब्लाक व महेवा ब्लाक में टीम ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। शासन के निर्देश पर तीन दिन के दौरे पर आई एनजीटी की टीम ने रविवार को जिले के दो ब्लाकों की लगभग एक दर्जन गोशालाओं को देखते हुए कई जगहों पर गंदगी व पर्याप्त भूसा न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एनजीटी टीम के सदस्य व पूर्व सचिव भारत सरकार अनंत कुमार सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र की उदनपुर, कुशमरा बावनी व बागी वहीं महेबा ब्लाक की जीतामऊ, खड़गुई, मडैया आदि का निरीक्षण कर भूसा स्टॉक,पेयजल व्यवस्था के साथ अभिलेखों को देखा,गोवंश रजिस्टर,भूसा चारा के अभिलेखों में कमियां मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कदौरा के बागी गोशाला में मवेशियों के कीचड़ में खड़े होेने पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। टीम ने ग्रामीणों से बात कर सहयोग के लिए कहा। इस दौरान डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी,बीडीओ एमएल यादव,एडीओ पंचायत संतोष कुमार,पशुपालन अधिकारी कैलाश बाबू,सचिव मनोज वर्मा,प्रधान राजबहादुर,प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र यादव,मेहरबान सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो 23 -कोंच, कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे
कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने, ठीक ठाक दिखी व्यवस्थाएं
छिटपुट कमियों को दूर करने व लंपी वाले गोवंशों को एकांत में रखने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
कोंच। डीएम राजेश कुमार पांडे ने रविवार को कोंच स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने गोशाला में छिटपुट कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। एक एक चीज पर नजर डाली, व्यवस्थाएं लगभग ठीक-ठाक मिलीं। जो छिटपुट कमियां उन्हें नजर आईं उन्हें तत्काल दूर करने के कड़े निर्देश पालिका ईओ को दिए।
जिलाधिकारी को बताया गया कि गौशाला में वर्तमान में 222 गौवंश हैं जिसमें 70 गौवंश अभियान में पकड़े गए थे। जिलाधिकारी ने गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम देखा। उन्होंने ईओ को कैमरों की संख्या और बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने भूसाघर, दवा रूम, गोबर मशीन आदि देखे। समर्सेबिल का चैंबर खुला देख ईओ को शीघ्र ही ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गौशाला के अंदर और बाहर उचित स्थानों पर छायादार वृक्ष लगाने की भी हिदायत दी। नेपियर घास उगाने को लेकर उन्हें ईओ द्वारा बताया गया कि जमीन पर कब्जा है तो उन्होंने एसडीएम से कब्जा हटवाने के लिए कहा। शहर में छुट्टा घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर पूछे गए सवाल पर डीएम ने कहा, उन्हें जल्द विस्थापित कराया जाएगा, इसके लिए व्यवस्था कराई जा रही है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एसडीएम अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।
गोवंशों की मौत की जांच में पहुंचे एसडीएम सीओ
नाराजगी जताकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को दिया ज्ञापन
एसडीएम ने ग्रामीणों की बात सुनकर जांच कर कार्रवाई दिया आश्वासन
विकासखंड कुठौंद के कुरौली गांव में 4 दिन गौशाला के गोवंशों की मौत हो गई थी जिस पर ग्रामीणो ने कल जाम लगाने की कोशिश की थी मामले की जानकारी पर आज एसडीम माधौगढ़ शशि भूषण वा सीओ शैलेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा की गौशाला में गोवंशो की मौतें हुई है जिनमें दो गोवंशो का पोस्टमार्टम कराया गया है बाकी गायों को बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया गया है जिस पर अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया