आटा। ओवरटेक करते समय डंपर हाईवे पर खड़े ट्रक टकरा गया। इस हादसे में खलासी की केबिन में फंसकर मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे खलासी के शव को निकलवाया। घायल चालक को राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है। घटना से आधे घंटे के लिए यातायात बाधित हो गया।
झांसी-कानपुर हाईवे स्थित चमारी नाला के पास बुधवार की देर रात झांसी से गिट्टी लादकर कानपुर की तरफ जा रहा डंपर चमारी के पास वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गया। इससे डंपर के खलासी धमेंद्र (28) की केबिन में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई।
झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के जराया कलां निवासी बृजेंद्र सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज पहुंचाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि वाहन को ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।