उरई। कक्षा एक में प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन शून्य दर्शाने पर बीएसए चंद्रप्रकाश ने 22 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजा है। इनको निर्देश दिए गए हैं कि वह खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण दें। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डकोर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल अमरौर, चांवनपुरा, जालौन ब्लॉक के अंबरगढ़, गड़ेरना, कुंदनपुरा, क्यामदी, लहरुआ, शेखपुरा, कदौरा ब्लॉक के डिमरु का डेरा, नौरेजपुर, कुठौंद ब्लॉक का तौलकपुर, माधौगढ़ ब्लॉक का टिलिया, महेबा ब्लॉक का डंडवा, जालौन नगर के मोहल्ला जोशियाना का प्राइमरी स्कूल, उरई के जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कंपोजिट विद्यालय उमरारखेरा, कोंच नगर के मालवीय नगर के प्राइमरी स्कूल, चंद्रकुआ के प्राइमरी स्कूल, गांधीनगर बालक विद्यालय, गांधीनगर विद्यालय, नेहरू प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक में किसी भी छात्र-छात्रा का नामांकन नहीं किया गया है। इस कारण प्रेरणा पोर्टल पर कक्षा एक में नामांकन की स्थिति शून्य दर्शाई जा रही है।

इस पर बीएसए चंद्रप्रकाश ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह विभागीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से उनके कार्यालय को उपलब्ध कराए। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

डाटा शारदा एप पोर्टल पर करें अपलोड

उरई। बीएसए ने शारदा अभियान के नोडल शिक्षकों को निर्देशित किया है कि आउट आफ स्कूल छात्र-छात्राओं को चिह्नित करने के बाद स्कूल में नामांकन करने के बाद विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें मुख्य धारा में लाया जा रहा है। उन्होंने ऐसे बच्चों की उपस्थिति और असेसमेंट का डाटा शारदा एप पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *