मुहम्मदाबाद। कस्बे में स्थित कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे नकदी सहित लाखों रुपये का सामान जल गया। आग की लपटों को देख लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी और आग पर काबू पाया।
डकोर कोतवाल व कस्बा निवासी माता प्रसाद की 20 वर्ष पुरानी कपड़े की दुकान है। शनिवार की देर रात दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखे दो लाख रुपये के कपड़े, 17 हजार रुपये, दो सिलाई मशीन सहित लाखों रुपये का सामान जल गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदार माता प्रसाद वर्मा ने बताया कि वह दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। आग से उनकी पूरी दुकान ही जल गई। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस जांच कर रही है।