संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 04 Aug 2023 01:18 AM IST
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात में इमरजेंसी में तैनात स्टॉफ द्वारा मरीजों को कमीशन पर इंजेक्शन लगवाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर सीएचसी अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की रात एक मरीज इलाज के लिए आया था। रात में इलाज के दौरान इमरजेंसी में तैनात एक कर्मचारी ने अस्पताल में इंजेक्शन न होने की बात कहकर मरीज से उनके द्वारा बताए गए मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन मंगवाया। मरीज के अस्पताल से जाने के बाद कर्मचारी ने एक लड़के को संबंधित मेडिकल स्टोर पर कमीशन लाने के लिए भेज दिया। लेकिन वह लड़का दूसरे मेडिकल स्टोर पर पहुंच गया। तब कहीं जाकर मामला खुला। देवनगर चौराहे के पास स्थित सीएचसी के पास कमीशन के चक्कर में बहस होने से वहां लोगों की भीड़ लग गई। मेडिकल स्टोर संचालक ने कमीशन मांगने की घटना की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता को दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। वह जांच कर रहे हैं। यदि प्रकरण सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।