संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। पड़ोसी के घर के बाहर रखे कूलर में करंट आने से वहां खेल रहा मासूम चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी सब्जी विक्रेता आसिफ का सात वर्षीय पुत्र अमन गुरुवार की सुबह मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। उनके पड़ोसी के घर के बाहर चल रहे कूलर में करंट आ रहा था। बच्चे खेलते हुए कूलर के पास पहुंच गए। अमन भी उन बच्चों के साथ खेलते हुए कूलर के नजदीक पहुंच गया और कूलर से चिपक गया। कूलर का करंट बच्चे को लगा और वह अलग नहीं हो सका। अन्य बच्चे जब चिल्लाए तो मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और कूलर से चिपके अमन को लकड़ी के सहारे कूलर से अलग किया।
परिजन उसे सीएचसी लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि पड़ोसी के कूलर में करीब एक माह से करंट आ रहा था। घर के बाहर रखे कूलर में आ रहे करंट की जानकारी पड़ोसियों ने गृहस्वामी को भी दी थी, लेकिन एक माह बाद भी उसे सही नहीं कराया गया। यदि उसे सही करा दिया गया होता तो यह घटना न होती।
