उरई। कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें में दम दिखाकर खिलाड़ियों ने मेडल और तालियां बटोरी। खिलाड़ियों को सदर विधायक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शहर के रामकुंड में रविवार को हयात कराटे क्लब की ओर से कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में 24 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में येलो बेल्ट अफीफा, आयशा, बुशरा, गौसिया, सना, सिराज, इशान, अंश, अविका, सारांश सहरिशा ने जीती। ऑरेंज बेल्ट आरीशा, आकाश,लल्हा, उजैर,अफजान,कादिर ने जीती। ग्रीन बेल्ट जबी, सृष्टि, इरम, शायना, हुमाम, राज, जलाल ने प्राप्त की। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि गौरीशंकर वर्मा ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि बच्चे अपने जिले का नाम देश में रोशन करते रहे, इसके लिए वह भरपूर सहयोग करेंगे। आज जो खिलाड़ियों ने दम दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। प्रतियोगिता आयोजन शुजात हुसैन ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान नदीम,जावेद,रुचि, सौरभ, लोकेंद्र, नजीर,अयान, यूनुस आदि मौजूद रहे।