संवाद न्यूज एजेसी
कालपी। फर्जी बैनामा कांड का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। पुलिस की तहकीकात जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे ही चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में बैंककर्मी से लेकर डॉक्टर तक शामिल हैं। जिन पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप चुके हैं। पुलिस अभी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। अगर अधिकारियों की मानें तो जल्द जिसका खुलासा हो सकता है।
बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कोमल सिंह यादव ने शिकायत करते हुए बताया था कि नगर निवासी कुछ लोगों पर फर्जी बैनामा कर दो करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी की है। मामला करोड़ों के फर्जीवाडे का होने के चलते पुलिस ने हीलाहवाली न दिखाकर सीओ स्तर की जांच करवाई। सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी ने पूरे मामले की जांच कर ली है। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। वहीं छह लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। जिसमे मुख्य आरोपी संदीप सिंह नमन, रामसिह, आशिक बाबा, महेंद्र अहिरवार आदि के साथ सीएचसी में पूर्व में तैनात रहे एक डॉक्टर, प्रभारी सब रजिस्ट्रार, औरैया स्थित निजी सेक्टर बैंक के कर्मचारियों के साथ शाखा प्रबंधक जिन्होंने खाता खोलने से लेकर रुपये निकासी में नियमों की अनदेखी की है। इसके अलावा आधारकार्ड बनाने वाले की भी भूमिका सामने आई है। इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट सीओ ने एसपी को भेजी है। एसपी के आदेश के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू हो जाएगी।