माधौगढ़। एसडीएम शिवनारायण शर्मा की अध्यक्षता में तहसील परिसर पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम ने कहा कि भूमि संबंधी ,आवास,पेंशन के जो मामले आए हैं उनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर शासन के मंशा के अनुरूप कराएं। समाधान दिवस में 68 शिकायतें आई। जिसमें 11 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को तहसील परिसर पर आयोजित समाधान दिवस में डीएम व एसपी के न आने शिकायतकर्ता मायूस दिखे। संपूर्ण समाधान दिवस में निनावली जागीर निवासी कमलेश पाठक ने शिकायत देते हुए बताया कि साधन सहकारी समिति रामपुरा से न खाद ओर न बीज खरीदा। फिर भी सचिव ने साठ हजार रुपये का लोन निकाल लिया। वसूली का नोटिस देख दंग रह गए। एसडीएम ने जांच कर शीघ्र समस्या के समाधान की बात कही है।

रेंढ़र निवासी गोविंद सिंह ने शिकायत देते हुए बताया कि बिजली विभाग की अनदेखी के चलते निजी ट्यूबवेल का बिल भेजा जा रहा है। गालमपुरा निवासी बलवान ने शिकायत देते हुए बताया कि पड़ोसी मुन्नीलाल की शिकायत पर लेखपाल ने नापजोख कर निजी कृषि भूमि मे से जमीन निकालकर मुन्नीलाल को कब्जा करा दिया है। इस दौरान डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता, एसडीओ अभिषेक सोनकर, बीईओ नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

समाधान दिवस में आईं बारह में तीन शिकायतों का निस्तारण

कोंच। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 12 शिकायतें आईं जिनमें मौके पर तीन शिकायतें निस्तारित कर दी गईं। जबकि शेष शिकायतें निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।एसडीएम अंगद सिंह यादव की अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी रामसिंह, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व, नगर पालिका, जल संस्थान, बिजली आदि विभागों से संबंधित दर्ज कराई गईं समस्याओं व शिकायतों को लेकर एसडीएम ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें। समस्याओं का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी भी दें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा, एडीओ नरेश चंद्र दुवे, रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

समाधान दिवस में राजस्व संबंधी शिकायतों की भरमार

जालौन। तहसील सभागार में एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें पंजीकृत हुईं। जिसमें पांच शिकायतें सिर्फ राजस्व विभाग से ही संबंधित थीं। इसके अलावा विकास विभाग की तीन, पुलिस विभाग की दो, जल संस्थान व नगर पालिका की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। मौके पर एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराएं व शिकायतकर्ता को भी निस्तारण आख्या की जानकारी दें। इस दौरान सीओ रविंद्र गौतम, तहसीलदार बलराम गुप्ता, बीडीओ संदीप यादव, नायब, तहसीलदार मुकेश कुमार, गौरव कुमार, आलोक श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

-36 शिकायतों में एक भी नहीं निपटी

कालपी। कालपी तहसील सभागार में शनिवार को सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव एवं एसडीएम केके सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित हुआ। 36 शिकायतें समाधान दिवस में आईं। एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया। समाधान दिवस में जमीनी कब्जे की ज्यादा शिकायतें आई। इटौरा निवासी भगवानदीन, चंद्रप्रभा, अजय ने चकरोड पर कब्जे का आरोप लगाया। भड़राडेरा निवासी मलखान सिंह ने ट्रैक्टर निकालने को लेकर मारपीट की शिकायत की। धमना निवासी भगवान सिंह ने खेत में लगे खंभों के तारों को हटाने की मांग की। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह , राजेश कुमार पाल, हरदीप सिंह, नीलमणि सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें