फोटो-4-रामनगर स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।
फोटो-5-हिंदू संगठनों को कार्यकर्ताओं को पकड़ती पुलिस। (संवाद)
फोटो-6-कांग्रेस कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस फोर्स। (संवाद)
फोटो-7-कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस। (संवाद)
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। कांग्रेस के घोषणापत्र के विरोध में बजरंग दल व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी। जिसके बाद से ही पुलिस ने कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी। सुबह जैसे ही कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे पहले तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन, वह नहीं माने। बाद में पुलिस ने लाठियां पटक कर उन्हें खदेड़ दिया। कुछ देर बाद पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले को शांत कराया।
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने जारी घोषणा पत्र में पीएफआई के बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की बात कही गई थी। इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता जगह-जगह कांग्रेस कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को विहिप जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, आचार्य तेजस, अनिकेत चतुर्वेदी, अभिवन दीक्षित, सूरज सिंह यादव, अर्जुन सिंह राठौर, बलवीर सिंह जादौन, ओमकार ठाकुर आदि कार्यकर्ता रामनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन पहुंचकर गए।
उधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने इसकी जानकारी एसपी को देकर सुरक्षा की मांग की। इसके बाद पुलिस फोर्स कार्यालय के बाहर तैनात हो गया। जैसे ही कार्यकर्ता कार्यालय की तरफ आए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस ने दो-तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, सीओ सिटी गिरिजाशंकर त्रिपाठी, कोतवाल शिवकुमार ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके बाद रामनगर में स्थित हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र की प्रतियां भी जलाई। इस दौरान दो घंटे तक शहर भर का पुलिस फोर्स तैनात रहा।
राजनीति कर रहा है बजरंग दल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा कि हनुमान चालीसा के पाठ के लिए शहर में कई हनुमान मंदिर हैं। वहां हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। जिस तरह बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है। यह उचित नहीं है। यदि बजरंग दल कार्यकर्ता इस तरह की हरकत करेंगे तो अराजकता फैलेगी।