संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 12 Aug 2023 01:07 AM IST
कोटरा। नगर में निकाली गई कांवड़ यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। धूमधाम से निकाली गई यात्रा में कांवड़ लेकर महिलाएं भी साथ साथ चल रही थीं। बम भोले के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।
नगर के नारेघाट स्थिति बड़े शंकरजी मंदिर पर कांवड़िए एकत्रित हुए। जहां नगर पंचायत अध्यक्ष सियाशरण व्यास ने भगवान शंकरजी की पूजा-अर्चना के साथ बैंड बाजा के साथ कांवड़ यात्रा प्रारंभ कराई। यात्रा मोहल्ला मुजफ्फरनगर, नरसिंहपुरा होते हुए नदी बेतवा पहुंची जहां कांवड़ पूजा के साथ नदी बेतवा का पवित्र जल भरा गया। यहां से जुलूस नरसिंह जी, मंडी बाजार, भान चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, छोटी माता, तलापुरा होकर भूतेश्वर मंदिर पहुंचा। जहां वेद मंत्रों का उच्चारण के साथ भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया और सभी कांवड़ियों द्वारा भगवान शंकर की मूर्ति पर जल चढ़ाया गया। नगर के लोगों ने कांवड़ियों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में करीब पांच सौ से अधिक महिला पुरुष मौजूद रहे।