उरई। श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए बुधवार को दिन भर तैयारियां चलती रही। शहर के राधाकृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों को फूल-मालाओं व रंग बिरंगी लाइट आदि से सजाकर भव्य रूप दिया गया। पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार नजर आए। श्रीकृष्ण के पट के अलावा कृष्ण की मूर्तियां व अन्य सामान सजावट की खरीदारी को दुकानों पर भीड़ लगी रही। जन्माष्टमी को लेकर खीरे के दामों मे भी बढ़ोतरी हो जाती है। बीस रुपये किलो में बिकने वाला खीरा 50 से 60 रुपये किलो बिका। बर्तनों की दुकान पर भी खासी भीड़ नजर आई।
भक्त तांबे तथा किसी ने पीतल के लड्डू गोपाल को खरीदकर अपने घर ले गए। वहीं जेल रोड पर सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मंदिर में भी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिर के महंत सिद्धराम दास ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान संगीतमय भजन कीर्तन भी होंगे। मंदिर में भव्य झांकी भी सजाई जाएगी। भगवान का भव्य श्रृंगार भी किया जाएगा।
नगर के मंदिरों में हुई सजावट, भंडारे का भी होगा आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। नगर के सबसे प्राचीन यमुना नदी के किनारे किलाघाट पर स्थित बांकेबिहारी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर व्यापक सजावट की गई। मंदिर के कमेटी के पदाधिकारी ने मंदिर की रंगाई पुताई के साथ-साथ लाइट एवं झालरों से मंदिर को सजाया गया है। प्राचीन मां वनखंडी देवी मंदिर के महंत जमुनादास महाराज ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दोपहर तीन बजे से प्राचीन मां वनखंडी देवी मंदिर से लड्डू गोपाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार टंरननगंज, खोया मंडी, फुल पावर चौराहा, स्टेशन रोड, इलाहाबाद बैंक से वापस मंदिर के प्रांगण में ही समाप्त होगी। कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि आज की रात को कोतवाली प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ-साथ भजन कीर्तन के कार्यक्रम के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उधर, श्री कृष्ण जन्मोत्सव को देखते हुए नगर के प्रत्येक मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिससे दर्शन करने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
मंदिरों और घरों में तैयारियां जोरों पर
कोंच। भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव आज धूमधाम के साथ मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कल्याणराय मंदिर में मुख्य मंडप को आकर्षक ढंग से अलंकृत किया जा रहा है। सभा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी व मंत्री मिथलेश गुप्ता ने बताया कि आज की रात्रि ठीक 12 बजे मंदिर में श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव होगा। इसके अलावा स्वर्णकार समाज द्वारा संचालित मुरली मनोहर मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारियां हो रही हैं। नगर व क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। यादव समाज द्वारा यादवेश्वर बाड़ा पेट्रोल पंप वाली गली में मथुरा की भव्य झांकी एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं।