उरई। काम की तलाश में घर से निकले युवक का शव संदिग्ध हालात में नाले में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
एट थाना व कस्बे के स्टेशन के पास रहने वाला धमेंद्र कुमार (35) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मंगलवार को वह काम की तलाश में निकल गया था। शाम को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
भाई रविंद्र ने बताया कि बुधवार को फोन पर पुलिस से जानकारी मिली कि उसका शव मुख्य बाजार स्थित नाले में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजन बेहाल हैं।