उरई। बहन का इलाज कराने भांजी के साथ जा रहे युवक की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घायलों को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुरा गांव निवासी बृजप्रताप (27) शनिवार को रूरा मल्लू गांव निवासी बहन सोनम (26) व भांजी अनाया (4) के साथ बहन का इलाज कराने बाइक से आ रहा था। बोहदपुरा के पास बाइक में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया डॉक्टर ने बृजप्रताप को मृत घोषित कर दिया। सोनम व अनाया की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि बृजप्रताप की अभी शादी नहीं हुई थी। वह अहमदाबाद में कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को बहन सोनम की तबियत खराब हो जाने पर उसे दिखाने जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया। मृतक हेलमेट नहीं लगाए था। जिससे सिर में अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई।