फोटो – 03 रामप्यारी की फाइल फोटो
कार की टक्कर से भाभी की मौत, देवर घायल
बाइक से देवर के साथ बैंक आ रही थी रामप्यारी, मेडिकल के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। देवर के साथ बाइक से बैंक आ रही महिला की कार की टक्कर से मौत हो गई, जबकि देवर की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवर को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है।
आटा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव निवासी रामप्यारी (55) देवर रामधनी (45) के साथ बाइक से गुरुवार को बैंक में पासबुक बनवाने के लिए उरई आ रही थी। मेडिकल काॅलेज के पास पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। रामप्यारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने बताया कि महिला के पति गंगाराम का एक मई को निधन हो गया था। वह तीन पुत्रों के साथ गांव में रह रही थी। महिला की मौत से परिजन बेहाल हैं।