संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 18 Jul 2023 12:27 AM IST

माधौगढ़। जून 2023 से एग्रीमेंट समाप्त होने और दिसंबर 2022 से किराया न देने पर मकान मालिक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट रामशंकर ने उप खंड अधिकारी के कार्यालय पर सोमवार सुबह ताला जड़ दिया है। इससे बिजली विभाग में अफरा तफरी मच गई है।

बता दें कि उप खंड कार्यालय माधौगढ़ में जून 2015 में खोला गया। सेवानिवृत लेफ्टिनेंट रामशंकर ने बताया कि तत्कालीन एसडीओ सतेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किरायेदार अनुबंध पत्र लिखा गया। जिसमें 600 वर्गफीट मकान छह हजार रुपये प्रतिमाह नियमित किराया अदा करने पर सहमति बनी थी। किरायेदारी का अनुबंध दिसंबर 2022 को समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही एसडीओ ने छह माह के लिए जून 2023 तक बढा़ दिया गया।

अनुबंध में लिखा है कि अवधि समाप्त होने पर किरायेदारी स्वत: समाप्त हो जाएगी। किराया पूरा देने पर ही मकान मकान खाली होगा। बिजली विभाग से अनुबंध न होने, किराया न मिलने से परेशान मकान मालिक ने सोमवार सुबह कार्यालय के बाहर सूचना चस्पा कर शटर में ताला जड़ दिया। बिल जमा करने, कर्मचारियों के आने दो ताले लगे होने से खलबली मच गई। एसडीओ अभिषेक सोनकर का कहना है कि किराये का सरकारी पैसा नहीं आया है। इसी को लेकर मकान मालिक ने ताला लगा दिया है। विभाग का बाकी काम सब स्टेशन में बैठकर चलाया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। निर्देश आते ही निर्णय लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें