कोंच। किशोरी के फोटो वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गुरुवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सलैया बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। नदीगांव इस्पेक्टर उमाकांत ओझा व कैलिया एसओ संजय कुमार यती की संयुक्त टीम ने अभियुक्त सुरजीत कुशवाहा निवासी ग्राम बड़कछारी थाना पंडोखर जिला दतिया को गिरफ्तार किया है। नदीगांव पुलिस ने अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया है। कैलिया एसओ ने बताया कि आरोपी से मोबाइल भी बरामद किया है।
बता दें कि सर्किल के कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के मामले पीड़ित के पिता ने कैलिया थाना में मध्यप्रदेश निवासी एक युवक सुरजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित के पिता ने कैलिया पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि थाना पंडोखर निवासी सुरजीत (26) ने एक जुलाई उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और अनैतिक संबंध बना कर उसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कैलिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।