संवाद न्यूज एजेंसी

जालौन। अज्ञात चोर छत से किसान के घर में उतरे। चोरों ने घर में सो रहे लोगों के कमरे की कुंडी लगाकर अलमारी का ताला तोड़ा। बक्से व अलमारी से लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर व 5 हजार रुपये नगद चोरों ने चुरा लिए।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी किसान सुशील कुमार के यहां कुछ वर्षे पूर्व चोरी हुई थी। बुधवार की रात चोरों ने एक बार फिर उनके घर को निशाना बनाया। बुधवार को रात करीब 11 बजे सुशील कुमार व उनके परिजन नरेंद्र, अनुराधा आदि खाना खा पीकर अपने अपने कमरों में सो गए। तीसरे कमरे में अलमारी और बक्से रखे थे। रात में किसी रात अज्ञात चोर छत से घर के अंदर घुस आए। चोरों ने कमरों की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया। तीसरे कमरे का ताला तोड़कर चोर कमरे में घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसकी तलाशी ली तो उसमें रखी झुमकी, मंगलसूत्र, ओम आदि चोरी कर लिए। इसके बाद चोर कमरे में रखे दो बक्से भी अपने साथ ले गए। घर से लगभग 200 मीटर दूर एकांत में चोरों ने बक्से में रखे कपड़े आदि फेंक दिए और बक्से में रखी तोड़ियां व 5 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। रात करीब 3 बजे सुशील कुमार की आंख खुली तो कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी। तब उन्हें चोरी का अहसास हुआ। जब उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जगाया तो उन्होंने आकर कमरे का दरवाजा खोला। कमरे में देखा तो बक्से गायब थे और अलमारी खुली पड़ी थी। एसआई सर्वेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और चोरी के संबंध में गृहस्वामी से जानकारी ली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *