संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:03 AM IST
कालपी। पत्नी व बच्चों से विवाद हो जाने से नाराज वृद्ध ने जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पत्नी व बच्चे उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर जा रहे थे। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावगंज निवासी रमेश यादव (60) किसी कारणवश अपना मकान बेचना चाह रहे थे। जिसका पत्नी व बच्चे विरोध कर रहे थे। इसी बात पर गुरुवार सुबह उनका पत्नी व बच्चों से विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर रमेश ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रमेश की चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं। जिनमें तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है। वह खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत से पत्नी सुनीता पुत्र रमेश सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।