उरई। हयात कराटे क्लब ने रामकुंड के पास रविवार की शाम कलर बेल्ट टेस्ट आयोजित किया। अच्छा प्रर्दशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
हयात कराटे क्लब में बच्चों को तीन माह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों की प्रतियोगिता कराकर उनको बेल्ट दी गई। आकाश, उजैर, अरीशा आदि ने येलो बेल्ट हासिल की। जलाल, राज, शयान हुमाम, सृष्टि, इरम, अक्षत, जबी ने ऑरेंज बेल्ट प्राप्त की। अतिथियों ने बेल्ट प्रमोशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम आयोजक सुजात हुसैन ने बताया कि ये बच्चे आठ जुलाई को कानपुर में यूनिवर्सिटी में प्रदेश स्तर पर खेलेंगे। जो बच्चे इस प्रतियोगिता में अव्वल आएंगे तो वह मुंबई में जाकर खेलेंगे। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी पूनम, मुकेश कुमार, सुजात, बलवान सिंह, बिट्टू, हयात, यूनुस मौजूद रहे।