संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 21 Jun 2023 01:34 AM IST

कोंच। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के तत्वावधान में अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में बाल रंगकर्मियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सतनाम सिंह यादव ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करने में इप्टा के नुक्कड़ नाटक पूरी तरह सक्षम हैं।

अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम रिछारिया ने कहा कि इप्टा क्षेत्रीय संस्कृति के ईदगिर्द रहकर नाटक या लघु नाटिकाओं व नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से आम आदमी के मन की बात करता है। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक भी राजनीति में फैली गंदगी की सही तस्वीर जनता के सामने रखने में बहुत कारगर हैं। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बाल रंगकर्मी आगे चलकर निश्चित रूप से अपने ध्येय में सफल होंगे। इप्टा नगर अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल वैद ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया, संचालन ट्रिंकल राठौर ने किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *