संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 18 Jul 2023 12:41 AM IST
उरई। उरई रेलवे स्टेशन पर कोच इंडीकेटर न होने से सुल्तानपुर एक्सप्रेस में सवार होने वाले यात्रियों ने सोमवार को हंगामा कर दिया। फिर यात्री पूछताछ काउंटर पर गए। वहां पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर नाराज यात्री स्टेशन अधीक्षक के पास पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। इसके अलावा सुल्तानपुर एक्सप्रेस को पांच मिनट अतिरिक्त रोककर चलाया गया।
सोमवार को उरई स्टेशन पर लगे कोच इंडीकेटर में तकनीकी खराबी आ गई। कोच पर न तो ट्रेनों की लोकेशन आ रही थी और न ही कोच पोजीशन दर्शाई जा रही थी। इसे लेकर सुबह झांसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर से मुंबई संत कबीरनगर एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, छपरा मेल, राप्तीसागर एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में कोच पोजीशन न मिलने पर यात्री परेशान रहे।
दोपहर करीब 12.17 बजे उरई स्टेशन पर मुंबई से सुल्तानपुर के लिए जाने वाली सुल्तानपुर एक्सप्रेस पहुंची। इस ट्रेन के भी कोच इंडीकेटर न होने से यात्री हंगामा करने लगे। वह पूछताछ काउंटर पर भी पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर नाराज यात्री स्टेशन अधीक्षक एसके खरे के पास पहुंच गए। स्टेशन अधीक्षक से आश्वासन दिया कि तकनीकी खराबी के कारण कोच इंडीकेट नहीं हो पा रहे है। वह ट्रेन को अतिरिक्त रुकवाकर यात्री को बैठाएंगे। इसके चलते ट्रेन को पांच मिनट अतिरिक्त रोका गया। उधर सिग्नल विभाग के मंडलीय अभियंता शिवम मित्तल का कहना है कि वह मामला संज्ञान में आया है। वह समस्या दूर कराने का प्रयास कर रहे हैं।