संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 22 Aug 2023 12:55 AM IST

उरई। राशन वितरण में अनियमितता मिलने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात जिला पूर्ति अधिकारी ने कही।

जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि करीब पांच माह से गांव से लेकर नगर तक सभी जगह टीमें जांच के लिए भेजी जा रही हैं। जो कोटेदार गरीबों को राशन देने में आनाकानी या फिर घटतौली करता है। अब यह सब नहीं कर पाएगा। टीम जांच कर कार्रवाई करेगी।

अप्रैल माह में 104 निरीक्षण किए गए। जिसमें दो राशन की दुकान निरस्त भी की गईं। मई माह में 127 दुकानों का निरीक्षण किया गया। दो दुकानों पर अनियमितता मिलने पर उनकी जमानत राशि 12,500 जब्त की गई है। जून माह में 112 दुकानों का निरीक्षण किया गया। एक दुकान निरस्त की गई। एक से 7500 जमानत राशि जब्त की गई। जुलाई माह में 117 दुकानों का निरीक्षण किया गया। दो दुकानों को निलंबित कर दिया गया। एक को निरस्त कर दिया गया। एक विक्रेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज भी कराई गई। अगस्त माह में अभी तक 65 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें एक दुकान को निलंबित कर दिया गया। सभी टीम तहसील स्तर पर काम कर रही है। सभी टीमों में इंस्पेक्टर भी शामिल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *