उरई। शहर के मुख्य चौराहे कोतवाली के पास पान की दुकान का ताला तोड़कर चोर गुल्लक में रखे रुपये, पान मसाला, सिगरेट सहित अन्य सामान चुरा ले गए। दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचा तो टूटा ताला और गायब सामान देखकर चोरी हो जाने का पता चला। उसने पुलिस को तहरीर दे दी है। मुख्य चौराहा होने की वजह से पूरी रात चहल पहल होने के बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी आशीष चौरसिया कोतवाली के पास शहीद भगत सिंह चौराहे पर पान की दुकान किए हैं। शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गुल्लक में रखे रुपये, पान मसाला, सिगरेट, गुटका सहित हजारों का सामान उठा ले गए। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस को बताया कि करीब 35 हजार का सामान चोरी हुआ है।
कोतवाली के पास मुख्य चौराहे पर हुई चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत है। दुकानदारों का कहना है कि चौराहे पर रात भर लोगों की आवाजाही रहती है। पुलिस के वाहन व पुलिसकर्मी भी कोतवाली में आते रहते हैं। इसके बाद भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा की पोल खोल दी है। कोतवाल जितेंद्र सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।