उरई। दो दिन बाद जिले में फिर कोरोना के दो नए केस आए है। वहीं तीन मरीज ठीक भी हुए हैं। सोमवार को दो नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14208 हो गई है। इसमें 13956 ठीक हुए है। 208 की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल 44 एक्टिव केस है। सीएमओ ने बताया कि 451 लोगों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए है। फिलहाल सभी मरीज होम आइसोलेशन में है। (संवाद)