मुहम्मदाबाद। उरई-कोटरा मार्ग पर शनिवार की सुबह अजनारी गांव के पास क्षतिग्रस्त पुल के पास पड़ी गिट्टी से टकराकर कार पानी से भरे खंदक में गिर गई। हादसे में कार सवारों को मामूली चोटें आईं हैं। सुबह टहलने वाले लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला।
उरई-कोटरा मार्ग पर अजनारी गांव के पास 45 साल पुराने पुल पर करीब दो माह पहले भारी वाहनों के गुजरने से बड़ा गड्ढा हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुल पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। विकल्प में पुल के समानांतर अस्थाई कच्चा रास्ता भी बनाया गया है। फिर भी कुछ चार व दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुल से गुजर रहे हैं।
अजनारी गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह एक कार पुल पर वाहनों की रोकथाम के लिए डाली गई गिट्टी के ढेर से टकराकर पास में ही पानी से भरे खंदक में गिर गई। कार सवार चारों लोगों को दुर्घटना में कोई खास चोटें नहीं आई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, कार सवार कोटरा में एक शादी समारोह शामिल होकर वापस उरई की ओर आ रहे थे। कुछ घंटे बाद उन्हीं कार सवारों ने खंदक में गिरी अपनी कार को क्रेन जरिए बाहर निकलवाया।
पुल को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा कार्य
उरई। दो माह पहले उरई-कोटरा मार्ग पर अजनारी गांव के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के जीर्णोद्धार के लिए लोकनिर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अफसरों ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर संस्तुति के लिए लखनऊ भेजा है। प्रांतीय खंड के अवर अभियंता इंदल सिंह ने बताया कि सड़क और पुलों के निर्माण के लिए दस कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर संस्तुति के लिए लखनऊ भेजा है। इसमें सबसे पहले उरई-कोटरा मार्ग पर अजनारी गांव के पास पुल निर्माण को कार्ययोजना के क्रम में सबसे पहले रखा गया है। इसकी मंजूरी मिल गई है। अन्य कार्ययोजना में माधौगढ़ एवं कालपी क्षेत्र की सड़क और पुल शामिल हैं। जहां यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें पांच कार्य पास हुए हैं। जल्द ही इनके स्टीमेट तैयार किए जाएंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
