संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। खजुरी में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आधे गांव की बिजली आपूर्ति ठप है। गर्मी के दिनों में चार दिन से बिजली न आने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। विकास खंड के ग्राम खजुरी में आंबेडकर प्रतिमा के पास रखा 25 केवी का ट्रांसफार्मर चार दिन से खराब है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव की दलित बस्ती की बिजली बंद चल रही है। गर्मी के मौसम में चार दिन से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण ग्रामीण परेशान हैं।
ग्रामीण गौरव सिंह, राजू दुकानदार, सुमित, पवन, संजय, अजीत, दिलीप, चंद्र कुमार, मोनू, रवि, रामसिया, लालाराम कहते हैं कि उन्होंने गांव के खराब बिजली के ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की थी। इसके बाद भी गांव का खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। ट्रांसफार्मर न बदलने के कारण ग्रामीणों परेशान हैं। मोबाइल व इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह में ओवरलोडिंग के चलते दो बार ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। पहले मई माह में खराब हुआ था इसके बाद जून में अब जुलाई माह में तीसरी बार ट्रांसफार्मर खराब हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने व बड़ा ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।