कालपी। खराब खड़े ट्रक में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे डंपर चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
मंगलवार की रात झांसी की तरफ से आ रहे ट्रक का टायर हाईवे स्थित खानकाह के पास फट गया। रात होने के कारण चालक ट्रक वहीं खड़ा करके सो गया। बुधवार को तड़के करीब तीन बजे झांसी की तरफ से गिट्टी भरकर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा निवासी डंपर चालक सुभाष सिंह गंभीर रूप से घायल होकर अंदर केबिन में ही फंस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल शिवकुमार राठौर ने चालक को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया। (संवाद)