संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 11 Aug 2023 12:32 AM IST
जालौन। नगर में अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने संयुक्त कार्रवाई कर छह ट्रैक्टर व एक जेसीबी को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया। पुलिस ने लोकेशन देने के संदेह में एक युवक को भी कोतवाली में बैठाया।
नगर में प्रतापपुरा रोड पर काफी दिनों से अवैध मिट्टी का खनन जारी है। कई बार अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की गई है इस पर गुरुवार को एसडीएम सुरेश कुमार व सीओ रविंद्र गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पूर्व ही खनन कर रहे लोगों को इसकी जानकारी मिल गई और वह ट्रैक्टर लेकर वहां से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मिट्टी खनन कर उसकी ढुलाई में लगे छह ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले। इसके अलावा एक ट्रैक्टर में जेसीबी फिट को भी पकड़ा गया। सभी ट्रैक्टरों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया गया। टीम ने लोकेशन देने के संदेह में एक व्यक्ति को भी कोतवाली में बैठाया है जिससे पूछतांछ चल रही है। एसडीएम व सीओ ने बताया कि अवैध रूप से हो रहे मिट्टी के खनन की सूचना पर सात ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। जिन्हें कोतवाली में खड़ा कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।